कैसे हुई
Physics Wallah
की शुरुवात
अलख पांडे जो फिजिक्सवाला से भी जाने जाते है
देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के संस्थापक अलख पांडे का नाम बहुचर्चित है उन्होंने अपने टर्नओवर से देश के अनुभवी उद्यमी को भी परास्त कर दिया है
आज उनकी कंपनी में हजारों लोग काम करते हैं जिनमें टीचर और टेक प्रोफेशनल्स शामिल हैं।
फिज़िक्सवाला की स्थापना अलख पांडेय द्वारा 2016 में की गयी थी
उन्होंने अपने टीचिंग करियर की शुरुआत प्रयागराज के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से की थी जहां उनकी सैलरी 5,000 रुपये थी।
ऑनलाइन की दुनिया में क्रांति के रूप में उभरने वाले कोचिंग शंस्थापक Alakh Pandey का नाम शायद ही कोई नहीं जानता होगा।
देश के बहुचर्चित कोचिंग की दुनिया में अपने नाम को शीर्ष पर पहुंचने वाले अलख पांडेय एडटेक की दुनिया में नामचीन व्यक्ति है।