Site icon Taaza khbar

FASTag KYC Deadline 2024: आज है आखिरी दिन, जाने प्रोसेस

Fastag-kyc-deadline

Fastag-kyc-deadline

फास्टैग केवाईसी करने का आज आखिरी दिन है उसके बाद आपका Fastag काम नहीं करेगा। NHAI के नियम के अनुसार अगर आपने 31 जनवरी 2024 तक अपने फ़ास्ट टैग की केवाईसी नहीं कराई है तो आपका बचा हुआ फास्टैग बैलेंस भी ख़तम हो जायेगा और आपको डबल टोल राशि भरनी होगी। तो आइये जानते है प्रोसेस FASTag KYC Deadline 2024 की कैसे आप अपने Fastag की KYC घर बैठे कर सकते है।

आखिर क्यों जरूरी है फास्टैग

जब भी आप नेशनल हाईवे से गुजरते है तो आपको उसके लिए टैक्स भरना पड़ता है इसके लिए भारत सरकार ने 1 जनवरी 2001 से ही फास्टैग अनिवार्य कर दिया था। भारत सरकार अनुसार 2001 के बाद सभी गाड़ियों पर फास्टैग होना चाहिए। फास्टैग की मदद से गाड़ियों को लम्बी लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और वो जल्दी से टैक्स का भुगतान कर टोल से निकल सकते है। टोल पर स्कैनर लगे होते है जो आपके फास्टैग को स्कैन करते है और जो भी टैक्स की राशि होती है वो आपके फास्टैग से अपने आप कट जाती है।

घर बैठे Fastag KYC कैसे करे

NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा कुछ दिन पहले वन व्हीकल वन फास्टैग कैंपेन शुरू किया गया था जिसके अनुसार सभी व्हीकल के फास्टैग के लिए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है और अगर आप 31 जनवरी 2024 तक अपना Fastag KYC नहीं करते है तो आपका फास्टैग निरस्त हो जायेगा और आपको टोल पर दौगुनी राशि का भुगतान करना पड़ेगा। Fastag KYC आप घर बैठे कैसे कर सकते है आइये जानते है।

जरुरी दस्तावेज (Important Documents for KYC)

ऑनलाइन KYC कैसे करे

ऑनलाइन Fastag KYC करने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ जरुरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा

ऑफलाइन KYC कैसे करे

ऑफलाइन Fastag KYC करने के लिए आपको अपने फास्टैग जारी करने वाले बैंक में जाना होगा और वहां पर KYC फॉर्म लेकर उसमें सभी डीटेल्स भरकर अपने दस्तावेज की कॉपी के साथ जमा कर दे। आपके फास्टैग का ऑफलाइन KYC हो जायेगा।

इस लेख में हमने पूरी जानकारी साझा करने की कोशिश की है हमे उम्मीद है आपको FASTag KYC Deadline 2024 की पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। अगर आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

Exit mobile version