Site icon Taaza khbar

Captain Miller movie एक ऐसी फिल्म जो आपके होश उड़ा देगी, जाने कब होगी रिलीज

Captain miller movie

Captain Miller movie जो जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है। कैप्टन मिल्लर का ट्रेलर आ चुका है इस फिल्म की कहानी वास्तविक जीवन के कॅप्टन मिलेर (LTTE) लिब्रशन टिगर्स ऑफ़ तमिल इलम के सदस्य पर आधारित है। इस फिल्म को धनुष अभीनेता ने और उनके साथ the संदीप किशन, काली वेकेंट और प्रियंका मोहन ने कास्ट किया है। ये इस फिल्म के मुख्य लीड रोल प्ले कर रहे है। 1930 और 1940 के दसक के दौरान ब्रिटिश ने भारत में अपना अधिपत्य स्थापित किया, कॅप्टन मिलर इसी नाम के एक डाकू की कहानी है जो बड़े पैमाने पर हिंशक विद्रोह में भाग लेता है।

Captain Miller Movie समय व भाषा

इस फिल्म के ख़त्म होने का समय 2 घंटे 37 मिनट 50 सेकंड है। इस फिल्म को तमिल भाषा में बनाया गया है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने कॅप्टन मिल्लर को प्रमाणन देने के लिए कहा है कि इस फिल्म में कई बदलावों को देने की जरुरत है जैसे की छुरा घोपने वाले दृश्यों में हिंसा को कम करना, मंदिर में लड़ाई का क्रम और युद्धों को छोटा करना है।

Captain Miller movie में किसने कौन सा किरदार निभाया ?

Captain Miller फिल्म में अभिनेता है धनुष , संदीप किसान , काली वेंकट,और प्रियंका मोहन है जो कास्ट रोले प्ले कर रहे है Captain Miller movie को अरुण माथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है इस फिल्म का प्रोडूसर Sendhil Thiyagarajan और Arjun Thiyagarajan है।
इस फिल्म को तीन शैली में निर्देशित किया है- ड्रामा, एक्शन, एडवेंचर।

Captain miller movie

Captain Miller movie कितनी भाषाओं में पर्दे पर आएगी

कप्तान मिलर को पांच भाषा में परदे पर लाएंगे – तमिल, तेलगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा शामिल की गयी है। यह फिल्म त्यार होने के बाद पोंगल त्यौहार के दौरान 12 जनवरी 2024 को सिनेमा घरो में रिलीज़ होने को तैयार है। इस फिल्म का बजट 60 करोड़ है।

Captain Miller के मुख्या अभिनेता धनुष ने अब तक कितनी फिल्मो में काम किया?

उन्होंने अपने करियर में 46 फिल्मो में काम करने के बाद प्रशंसा में चार राष्ट्रीय फिल्म पुरुष्कार (दो अभिनेता और दो निर्माता के रूप में ) 14 SIIM और 7 फिल्म फेयर अवार्ड दक्षिण और एक फिल्म फेयर अवार्ड शामिल है, उन्हें 6 बार फ़ोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में शामिल किया गया है।

Captain Miller movie कब रिलीज होगी?

कैप्टन मिलर मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे आप नीचे देख सकते है। यह पोंगल त्योहार के दौरान 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version