आ रही है जवान फिल्म के निर्देशक की एक और फिल्म जिसका नाम है Baby John, इस फिल्म के लीड रोले एक्टर वरुण धवन है जिनकी Baby John Movie Teaser में काफी गजब के फाइट सीन दिखाए गए है। यह टीज़र यूट्यूब पर JioStudios चैनल पर अपलोड किया गया है जिस पर दर्शको ने जिस फिल्म की काफी प्रसंशा की है।
Table of Contents
Baby John Movie Teaser Release
बेबी जॉन इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म होने वाली है। इस फिल्म के लीड एक्टर्स वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी है। काफी धसू लुक के साथ वरुण धवन को इस मूवी के टीज़र में दिखाया गया है जिसको देख कर दर्शक इस फिल्म की सबसे ज्यादा प्रसंशा कर रहे है और उनके मुताबिक यह फिल्म बहुत हिट होने वाली है।
टीज़र में वरुण को किसी सिंघाशन पर बैठे हुए दिखाया गया है और आखिर में वरुण का एक्शन सीन है जिसमे वरुण का अवतार लोगो के दिलो पर छा गया है। सभी दर्शक Baby John Movie Teaser देखने के बाद बेशब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है। यह टीज़र 5 फरवरी 2024 को रिलीज़ हो चूका है।
Baby John Movie Release Date
एटली की मूवी बेबी जॉन जल्द ही बड़े परदे पर दिखने वाली है। यह फिल्म सिनेमा घरो में 31 मई 2024 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को कालीस्वरन द्वारा डायरेक्ट किया गया है। यह फिल्म सुपरहिट फिल्म “थेरी” की ऑफिसियल हिंदी रीमेक है जिसको एटली द्वारा डायरेक्ट किय गए था। उस फिल्म में लीड रोल में थलपति विजय, समांथा और एमी जैक्सन थे।
फिल्म प्रोडूसर एटली द्वारा इंस्टाग्राम पर बेबी जॉन मूवी का पोस्टर अपलोड किया गया है जिसका कैप्शन है “Hold on tight, the ride is about to get wild. #BabyJohn coming to your nearest theaters on May 31st!”
फिल्म के पोस्टर और टीज़र से ही पता चलता है की यह मूवी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है। पोस्ट के कमेंट में यूजर का कहना है एटली की फिल्म हमेशा शानदार होती है इसीलिए वो फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है।
साल 2023 में एटली की फिल्म जवान रिलीज़ हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और दर्शको के मुताबिक यह फिल्म भी ऐसे ही धमाल मचाने वाली है। इसका टीज़र विडिओ निचे अटैच किया गया है या फिर आप यूट्यूब पर Jio Studios चैनल पर भी सर्च करके टीज़र को देख सकते हो।