हमारे देश में रेलवे ने भारतीयों के लिए बहुत सी सुविधाएं बनाई है और बहुत ट्रेनों को लांच किया है उनमें से Amrit Bharat Express है जो की वंदे भारत से भी तेज चलती है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है जिसमें से 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इस आर्टिकल में हम आपको अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया, समय, डिब्बों और रूट की जानकारी साझा करेंगे।
Table of Contents
Amrit Bharat Express Launch date
Amrit Bharat Express एक आम आदमी की ट्रेन है, इसमें कोई भी आम आदमी आसानी से सफर कर सकता है। इस ट्रेन को 30 दिसंबर 2023 को नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है , इसी दिन दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेन को भी रवाना किया गया है। रवाना होने वाली दोनों ट्रेनों के नंबर हैं 15557 और 15558.
Amrit Bharat Express coach (कोच)
दरभंगा से आनंद विहार जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 कोच हैं जिनमें से 12 स्लीपर और 8 सेकंड क्लास जनरल कोच और दो गार्ड कंपार्टमेंट मौजूद हैं।
Speed and Facilities (स्पीड तथा सुविधाएं)
Amrit bharat express ट्रेन बहुत ही तेज है यानी यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से चलती है अमृत भारत ट्रेन में गद्दे और आरामदायक सीट दी गई है इस ट्रेन में कैमरे, मेट्रो की तरह अनाउंसमेंट फैसिलिटी, हर एक सीट पर चार्जिंग की सुविधा , वॉश बेसिन और एडवांस टॉयलेट दी गई है इस ट्रेन में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इंजन है जो की सफर को आसान बनाता है।
Technology behind Engine (इंजन के पीछे की तकनीक)
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक विभिन्न प्रकार की तकनीक का उपयोग किया गया है जिसे पुस – पुल तकनीक कहा जाता है , इसका मतलब यह है की अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रैन के साथ दो इंजन जोड़े गए है एक आगे की ओर , एक पीछे की ओर। यह दोनों इंजन का काम होगा रेल को खींचने और धकेलने का यानी की एक आगे की तरफ लगा इंजन ट्रैन को खीचेगा और पीछे की तरफ लगा इंजन ट्रैन को धकेलने का काम करेगा।
Price (किराया)
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, अमृत भारत ट्रेन के सेकेंड क्लास और स्लीपर क्लास का किराया मौजूदा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 15 से 17 फ़ीसदी ज़्यादा होगा। आसान शब्दों में कहा जाये तो इस ट्रैन के लिए 1 से लेकर 50km किलोमीटर तक के सफर के लिए इसका किराया 35 rs होगा। मान लीजिये अगर आपको अयोध्या से दरभंगा तक जाना है तो उसके लिए सामान्य कोच का किराया 200 रुपये और स्लीपर कोच का किराया 350 रुपये होगा और इसी के साथ अतिरिक्त शुल्क भी जोड़ा जायेगा। IRCTC के माध्यम से आप इसकी बुकिंग कर सकते है।
Amrit Bharat Express Route (रूट)
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रैन का रूट बिहार में दरभंगा से अयोध्या को होते हुए दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन और पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल के बीच होगा। दरभंगा से आनंद विहार जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रैन का नाम है Anand Vihar Terminal Amrit Bharat Express और इस ट्रेन के दरभंगा से आनंद विहार के रूट के बिच में पड़ने वाले स्टेशन है – दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड , सीतामढ़ी जंक्शन , बैरगनिअ , रक्सौल जंक्शन, नरकटीकगंज जंक्शन, बगहा, कप्तानगंज जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, बस्ती , मनकापुर , अयोध्या जंक्शन, लखनऊ चारबाग़ , कानपूर , इटावा, टुंडला , अलीगढ और आनंद विहार टर्मिनल।
Timing (समय सारिणी)
यह ट्रैन दरभंगा से 03:00 PM पर चलेगी और अगले दिन 12 :35 PM पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी और यह सिर्फ सोमवार और गुरुवार को चलेगी।
और दूसरे रूट की अमृत भारत ट्रेन मालदा टाउन से 11:00 AM पर चलेगी और तीसरे दिन 08:00 PM पर सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल पहुंचेगी और यह सिर्फ शनिवार को चलेगी।