आज हमारे देश में ज्यादातर बेरोजगार अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते है लेकिन वह निवेश राशि नहीं जुटा पाते इसलिए हम इस आर्टिकल 5 Best Business Under 5000 में आपको कम निवेश में होने वाले 5 ऐसे Business idea देंगे जिन्हे आप केवल 5000 रूपए लगाकर भी शुरू कर सकते है।
आइये जानते है वह कौन -कौन से ऐसे बिज़नेस है जो आपको कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा कर दे सकते है।
5 Best Business Under 5000
निचे हमने कुछ Business ideas लिखे है जिन्हे आप पढ़ कर समझ सकते है की उन Business को कैसे किया जाता है , उसके लिए बस आपको कुछ चीजे सीखनी है और अपना मन लगाकर काम करना है तभी वह बिज़नेस आपको लाखो रूपए तक पंहुचा सकता है।
1. Tea Stall Business
चाय एक ऐसी चीज है जिसकी डिमांड कभी ख़त्म नहीं होने वाली। भारत के लगभग 88% लोग ऐसे है जो रेगुलर चाय पीते है तो आप इस business को आसानी से 5000 रूपए की लागत के साथ शुरू कर सकते है। इसके लिए जो सामग्री लगती है जैसे चायपत्ती , चीनी, अदरक, दूध इत्यादि आप 5000 रूपए के अंदर खरीद सकते है और जैसे-जैसे आपका बिज़नेस बढ़ेगा तो आप अपनी एक अच्छी दुकान किराये पर ले कर Business को बड़ा कर सकते है।
इसका एक उदाहरण MBA Chaiwala और Chai Sutta Bar भी है।
2. Dropshipping Business
अगर आप Online Business करने के इच्छुक है तब आप Dropshipping Business भी कर सकते है , इसके लिए सिर्फ आपको अपनी एक Online दुकान बनानी है और उस पर सप्लायर के प्रोडक्ट्स को लिस्ट करना है और जब कोई भी उन प्रोडक्ट्स को आपकी ऑनलाइन दुकान से खरीदता है तो वो सामान Customer को सीधे सप्लायर द्वारा deliver किया जाता है।
Dropshipping आज के समय में एक ऐसा Business है जिससे लोग लाखो रूपए कमा रहे है और इस बिज़नेस को भी आप 5000 रूपए के अंदर शुरू कर सकते है।
3. Tiffin Service Business
यह बिज़नेस आज के समय में बहुत Popular business है और इस बिज़नेस से भी आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। Tiffin Service Business की डिमांड आज के समय में बहुत ज्यादा है क्योकि जो बहार के शहरों से नौकरी करने वाले लोग आते है उनको घर का खाना पसंद होता है तब वो टिफिन सर्विस को इस्तेमाल करते है और रोजाना टिफिन मंगाते है।
तो इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको कुछ टिफ़िन खरीदने होंगे और अपने आस पास के एरिया में डिलीवर करना शुरू करे। ऐसे ही आपका बिज़नेस बढ़ेगा और आप लाखो रूपए तक कमाई कर सकते है।
4. Coaching Center Business
इस बिज़नेस के लिए आपको कम से कम किसी एक विषय का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है जिसको आप किसी ओर को पढ़ा सको। अगर आपके पास किसी विषय का ज्ञान है तो आप उसकी कोचिंग देकर पैसा कमा सकते है और इस बिज़नेस की भी आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है और जैसे-जैसे आप पैसे कमाने लगे तो आप अन्य विषयो के लिए ऒर अध्यापको को अपने साथ जोड़ सकते है और अपने बिज़नेस से अच्छी कमाई कर सकते है।
5. Affiliate Marketing
यह एक Online Business है जिसमे आप किसी भी प्लेटफॉर्म के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हो और जब कोई भी उन प्रोडक्ट्स को आपके Affiliate Link से खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ परसेंट कमीशन मिलता है जिससे आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
Affiliate के लिए आप कोई भी Ecommerce Platform चुन सकते है जैसे की Amazon, Flipkart और Clickbank आदि।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने बताया 5 Best Business Under 5000 For Unemployed और इस बिज़नेस को करने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। हमे उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और इस लेख से related प्रश्न आप हमसे Comment Box में पूछ सकते है।