Site icon Taaza khbar

12th Fail Movie : एक आई पी एस अफसर की कहानी

12th-fail-movie

12th fail

12th Fail Movie में मनोज शर्मा के बारे में बताया गया है जो एक IPS अधिकारी है। ये 12TH फ़ैल मूवी उन्ही पर आधारित है। इसमें मनोज शर्मा के संघर्ष के बारे में बताया गया है इसमें बताया है की कैसे गरीब परिवार का लड़का जो 12th में पास होने के लिए नक़ल की पर्ची बना रहा था और जिसे upsc यानी सिविल सर्विसेज परीक्षा के बारे में कुछ भी पता नहीं था। वह बार बार परीक्षा में फ़ैल होता और फिर से तैयारी करता था और रात दिन मेहनत मजदूरी करता था उसके बाद एक परीक्षा पास करके इंटरव्यू तक पहुंच पाया।

जैसे एक साप सीडी का खेल होता है बिलकुल ऐसे ही एक एक सीढ़ी चढ़ी और साप ने काटा और फिर दोबारा से आरम्भ करते है ऐसे ही मनोज शर्मा ने किया। साप सीढ़ी खेल का मतलब यह है की जैसे 2 लाख बच्चे फॉर्म भरते है और तैयारी करते है और उनमे से प्रीलिम्स में 25000 ही बच्चे पहुंच पाते है और मैन्स में 500 ही और उसके बाद मैन्स क्लियर करके इंटरव्यू तक जाने वाले बस 30-40 ही बचते है।

12th fail फिल्म के बारे में विस्तार से –

विक्रांत मेस्सी जो इस फिल्म 12th fail में मनोज शर्मा का किरदार निभा रहे है उनकी एक्टिंग बहुत ही अच्छी रही। इस फिल्म में विक्रांत मेस्सी जिसका फिल्म में नाम मनोज शर्मा है। वह एक हिंदी माध्यम के विद्यार्थी है जो कि एक गांव में रहते थे जिस गांव का नाम चम्बल अंचल है उस गांव में मनोज शर्मा को फिल्म में दिखाया गया है कि वे छत पर बैठे चीटिंग की पर्ची 12 वीं पास होने के लिए बना रहे थे जिससे की वो 12th पास कर के नौकरी कर घर की स्थिति सुधर सके। तभी वहां उसके पिता के पास पुलिस ससपेंड लेटर ले कर आती है जिसे लेने से मनोज के पिता मना कर देते है और इसी बात को लेकर वहाँ हाथापाई और गोली चल जाती है।

मनोज के पिता बहुत ही ईमानदार आदमी थे उन्होंने विधायक जो पुरे गांव में अपनी चलाता था। मनोज के पिता ने विधायक के आदमी की बात नहीं मानी और उसके दो बार जूता मारा और इसलिए वो ससपेंड हुए। जिस कारण मनोज शर्मा पिता के अपमान का बदला लेने का सोचा और IPS की तैयारी शुरू की। लेकिन क्या वह अपने अधिकारी बनने के ख्वाब को पूरा कर पायेगा या जिंदगी के आगे हार जायेगा? यह फिल्म इसी प्रश्न का उत्तर देती है।

12th Fail में श्रद्धा जोशी कौन थी और मनोज शर्मा के साथ उनका रिश्ता

12th Fail movie में श्रद्धा जोशी का किरदार मनोज शर्मा की प्रेमिका के रूप में किया जाता है जो एक साधारण सी लड़की है और दिल्ली अध्धयन के लिए आयी थी। जिस कोचिंग सेंटर में मनोज गया था वही उसे श्रद्धा भी मिली थी।

12th fail movie कैसी है?

यह फिल्म इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म को देखने के बाद कुछ कर दिखने का मोटिवेशन मिलता है। इस फिल्म को नेशनल अवार्ड मिलना चाहिए। मनोज शर्मा की विक्रांत मैसी ने इस फिल्म में बहुत ही शानदार एक्टिंग की है।

12th Fail movie रिलीज की तारीख

यह मूवी आस पास के सिनेमा घरों में 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज की गई। यह Disney+ Hotstar पर ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए 29 दिसंबर 2023 को उपलब्ध की गई। इसलिए, आप घर बैठे भी आराम से फिल्म देख सकते हैं।

12th Fail IMDb रेटिंग

IMDb द्वारा 12th फेल फिल्म को 9.2/10 रेटिंग दी गई है क्योंकि यह रियल कहानी पर आधारित फिल्म है और बहुत प्रेरणादायक फिल्म के कारण यह फिल्म दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आई।

Exit mobile version